gnews प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय काशी दौरे पर आएंगे, बनारस से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय काशी दौरे पर आएंगे, बनारस से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग 5 बजे भभुआ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से बनारस रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां से बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

विज्ञापन

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बरेका (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। अगले दिन वे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे।

विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, अपने संसदीय क्षेत्र की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करेंगे और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे।


पीएम के आगमन की जानकारी के बाद वाराणसी में प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही सतर्क मोड में आ गए हैं। शनिवार से ही सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम और रेलवे स्टेशन की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। अधिकृत सूचना जारी होने के बाद कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया जाएगा।