सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या-एक्सीडेंट के बीच उलझी पुलिस, देर रात तक जाम
चोलापुर थाना क्षेत्र के कपिसा बाइपास पर शुक्रवार रात एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मवैया निवासी सोनू गुप्ता (26) पुत्र दिलीप गुप्ता के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया है।
![]() |
| विज्ञापन |
परिजनों का कहना है कि सोनू अपनी बाइक से तगादा कर वापस घर लौट रहा था। वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग के दानगंज बाइपास पर अधूरी सड़क पर मिट्टी का बड़ा ढेर डालकर रास्ता बंद है। इसी क्षेत्र में सोनू सड़क किनारे गिरा हुआ मिला। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की 112 टीम द्वारा उसे चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि किसी ने मारकर शव को यहां फेंका है। इसी वजह से ग्रामीणों और परिजनों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस को वापस लौटा दिया।
![]() |
| विज्ञापन |
खबर लिखे जाने तक (रात लगभग 12:50 बजे) घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और आक्रोशित परिजनों एवं भीड़ को समझाने में जुटे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।



