gnews कोडीन कफ सिरप रैकेट पर STF का प्रहार: अमित सिंह टाटा हिरासत में, अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच शुरू - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कोडीन कफ सिरप रैकेट पर STF का प्रहार: अमित सिंह टाटा हिरासत में, अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच शुरू

प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले सक्रिय सिंडिकेट पर STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित सिंह टाटा को हिरासत में ले लिया है। STF टीम ने उसे पकड़ने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पूरे सप्लाई नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों का खुलासा किया जा सके।

विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, अमित सिंह जौनपुर के एक बाहुबली के बेहद करीबी माने जाते हैं। STF इस बात की भी जांच कर रही है कि इस बाहुबली की इस नेटवर्क में क्या भूमिका रही है।

विज्ञापन

जांच में सामने आया है कि अमित सिंह टाटा झारखंड की एक मेडिसिन फर्म के माध्यम से बड़े पैमाने पर कोडीन कफ सिरप की सप्लाई करता था। वह न सिर्फ यूपी और आसपास के राज्यों में, बल्कि बांग्लादेश और नेपाल तक प्रतिबंधित दवा भेज चुका है। उसके इस अवैध कारोबार के तार कई राज्यों में फैले होने के संकेत मिले हैं।


इससे पहले वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उसके पिता अशोक सिंह और उनकी फर्म के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, जिन पर अवैध कारोबार में सहयोग और आर्थिक लाभ लेने के आरोप हैं।


STF अधिकारियों के अनुसार, अमित सिंह से हो रही पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है, जो उत्तर भारत में सक्रिय इस पूरे सिंडिकेट को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।