gnews वाराणसी में पार्किंग को लेकर भिड़े BJP विधायक और आरपीएफ जवान, वीडियो वायरल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में पार्किंग को लेकर भिड़े BJP विधायक और आरपीएफ जवान, वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर पार्किंग पर पूरी तरह रोक है। इसी व्यवस्था को लेकर कल भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवानों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय कार्यकर्ता अपनी मोटरसाइकिल स्टेशन के द्वितीय गेट के पास खड़ी करना चाहते थे। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया और पार्किंग प्रतिबंध का हवाला दिया। 

इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जवानों से बात करने लगे, लेकिन यह बातचीत जल्द ही विवाद में बदल गई।

विज्ञापन

वीडियो में दिख रहा है कि विधायक और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस काफी तेज हो जाती है और दोनों ओर से नाराज़गी जाहिर की जाती है। आसपास मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।


आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की निजी पार्किंग की अनुमति नहीं है और सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।


उधर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि कार्यकर्ताओं को केवल कुछ मिनट के लिए वाहन खड़ा करना था, लेकिन जवानों ने अनुचित कठोरता दिखाई।


फिलहाल, मामला शांत करा दिया गया है, लेकिन कल हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना शहर की राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।