गैर मर्द से दोस्ती के शक में बचपन के प्यार पर हमला: युवती को मरा समझकर भागा प्रेमी, लखनऊ में किया सरेंडर
लंका थाना क्षेत्र के मलहिया स्थित रामावतार बिल्ला गेस्ट हाउस में तीन-चार साल से प्रेम संबंध में रहे युवक-युवती के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने 26 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की नीयत से उसका गला दबाकर हमला कर दिया। युवती को मरा समझकर युवक ने कमरे में ही उसे गंभीर हालत में छोड़ दिया और खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया।
![]() |
| विज्ञापन |
घटना बीती रात की है। युवक लखनऊ पहुंचकर वहां भी आत्महत्या करने की कोशिश करता रहा। अंततः उसने घटना की जानकारी सोनभद्र स्थित अपने घरवालों को दी और खुद गोमतीनगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
सूचना पर लंका पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया
लखनऊ पुलिस के माध्यम से सूचना मिलने पर लंका पुलिस टीम गेस्ट हाउस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
तत्काल उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्र किए।
गेस्ट हाउस संचालक हिरासत में
पुलिस के अनुसार युवक और युवती दो दिन पहले ही गेस्ट हाउस में आए थे। दोनों सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी और रिकॉर्ड की जांच के लिए संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दोस्त से चैटिंग को लेकर बढ़ा विवाद
जांच में सामने आया है कि युवती वाराणसी के एक कॉलेज में पढ़ाई करती थी। युवक को शक था कि युवती की किसी अन्य लड़के से दोस्ती हो गई है और दोनों में बातचीत होती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बीती रात करीब एक बजे झगड़ा हुआ, जो आगे बढ़ते-बढ़ते हमले में बदल गया।
![]() |
| विज्ञापन |
युवक ने युवती को मरा समझकर मौके से भाग कर लखनऊ का रुख किया और वहीं जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कहा, पूछताछ जारी
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की पहली जानकारी युवक ने ही पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। युवती की स्थिति पर मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



