gnews वाराणसी दालमंडी में बुलडोज़र एक्शन: भारी फोर्स की मौजूदगी में 10 मिनट का अल्टीमेटम, ध्वस्तीकरण शुरू - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी दालमंडी में बुलडोज़र एक्शन: भारी फोर्स की मौजूदगी में 10 मिनट का अल्टीमेटम, ध्वस्तीकरण शुरू

दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को लेकर शनिवार सुबह वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचा और चिन्हित 12 भवनों में से पहले भवन पर बुलडोज़र चलाया गया। कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मकान और दुकान खाली कराने के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया, जिसके बाद सामान हटाने की अफरा-तफरी मच गई।

विज्ञापन

दालमंडी चौड़ीकरण योजना के अनुसार क्षेत्र में कुल 17.4 मीटर चौड़ाई में सड़क, फुटपाथ और नाली का विकास होगा। सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जबकि दोनों ओर 3.2 मीटर का फुटपाथ और आधा-आधा मीटर की केसी ड्रेन भूमिगत नाली प्रस्तावित है। अधिकारियों का कहना है कि दालमंडी में बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन, इंटरनेट और सीवरेज सहित सभी जनसुविधाओं को फुटपाथ के नीचे भूमिगत किया जाएगा, ताकि सड़क पर किसी प्रकार की कटिंग की आवश्यकता न पड़े और यातायात सुगम रह सके।


व्यापारियों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई। उनका कहना है कि बिना पुनर्वास व्यवस्था और वैकल्पिक दुकानें उपलब्ध कराए ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। 

व्यापारियों का आरोप है कि पूर्व में प्रशासनिक बैठकों के दौरान दालमंडी के प्रभावित व्यापारियों को बेनियाबाग, लोहता या मोहनसराय में दुकानें दिए जाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब बिना समाधान के तोड़फोड़ की जा रही है। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई को लेकर कई दुकानदारों ने विरोध भी जताया और अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की।

विज्ञापन

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दालमंडी क्षेत्र में लंबे समय से भीषण जाम की समस्या रही है और चौड़ीकरण के बाद मैदागिन, चौक, नीचीबाग, बेनियाबाग सहित पूरे व्यापारिक क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव काफी कम होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चिन्हित सभी भवनों पर क्रमिक रूप से ध्वस्तीकरण जारी रहेगा और आवश्यक होने पर अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस मुस्‍तैद है।