gnews वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण में तेजी: वीडीए ने 12 मकानों को अवैध घोषित कर 3 दिन में खाली करने का नोटिस थमाया - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण में तेजी: वीडीए ने 12 मकानों को अवैध घोषित कर 3 दिन में खाली करने का नोटिस थमाया

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण का कार्य अब मिशन मोड में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और वीडीए समेत सभी विभाग एक्शन में हैं। बुधवार से जहां पीडब्ल्यूडी ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की, वहीं अब वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने 12 मकानों को अवैध घोषित कर तीन दिन में खाली करने का नोटिस जारी किया है।

विज्ञापन

वीडीए की जांच में पाया गया कि इन 12 मकानों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। जोनल अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि “चौड़ीकरण कार्य को लेकर वीडीए ने अपनी जांच की थी, जिसमें बिना अनुमति बने 12 मकान चिह्नित हुए। इन्हें अवैध घोषित करते हुए 3 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

विज्ञापन

प्राधिकरण के इस नोटिस के बाद प्रभावित मकान मालिकों में हड़कंप मच गया है। चूंकि ये मकान अवैध घोषित हो चुके हैं, इसलिए इनके मालिकों को मुआवजे का लाभ भी नहीं मिलेगा।


उधर, नगर निगम ने भी दालमंडी क्षेत्र के 151 बकायादारों को नोटिस पकड़ाई है, ताकि चौड़ीकरण कार्य में कोई बाधा न रहे।


29 अक्टूबर से दालमंडी प्रोजेक्ट में तेजी

29 अक्टूबर से दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है। उसी दिन पहला मकान ध्वस्त किया गया था। इसके बाद अब तक 8 मकानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और 100 से अधिक मकान मालिक पूछताछ के लिए वीडीए कार्यालय पहुंच चुके हैं। पीडब्ल्यूडी की टीम रोजाना तीन से चार मकानों की नापी कर अंतिम लाल निशान लगा रही है, जिसके बाद उन्हें ध्वस्तीकरण सूची में शामिल किया जा रहा है।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दालमंडी चौड़ीकरण का लक्ष्य 17 मीटर चौड़ी सड़क तैयार करने का है। प्रशासन का दावा है कि यह प्रोजेक्ट पूरे क्षेत्र में यातायात और व्यावसायिक गतिविधियों को नई दिशा देगा।