वाराणसी में ट्रांसपोर्टर सूरज की मौत का मामला तूल पकड़ा, रेस्टोरेंट मैनेजर व बाउंसरों पर हत्या का केस दर्ज
विनायक प्लाजा टावर में शनिवार देर रात आठवीं मंजिल से गिरकर हुई नामचीन ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की मौत अब संदेहों के घेरे में आ गई है। मृतक के स्वजन की शिकायत पर सिगरा थाने में रेस्टोरेंट मैनेजर और बाउंसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना
मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के निवासी और फिलहाल पिशाच मोचन अंतर्गत रमाकांत नगर कालोनी में रहने वाले सूरज सिंह रामकटोरा में विध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट चलाते थे। शनिवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच वह अपने बचपन के दोस्त बबलू शाह के साथ विनायक प्लाजा टावर की पांचवीं मंजिल पर स्थित ‘माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट’ में खाना खाने गए थे।
![]() |
| विज्ञापन |
रात करीब 1:04 बजे वह रहस्यमयी परिस्थितियों में टावर की आठवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में दर्ज अंतिम गतिविधियां
पुलिस के अनुसार—
1- 1:02 बजे सूरज पांचवें तल से सीढ़ियों से ऊपर जाते दिखाई दिए।
2- 1:04 बजे छठे तल पर कैमरे में दिखे।
3- 1:06 से 1:08 बजे के बीच आठवीं मंजिल की लॉबी में चक्कर लगाते नजर आए।
4- इस दौरान उनका दोस्त बबलू शाह 1:20 बजे तक रेस्टोरेंट के अंदर ही बैठा हुआ देखा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला
पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोट और शरीर के दाहिने हिस्से की कई हड्डियां टूटने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने मृत्यु के सही कारणों की वैज्ञानिक जांच के लिए बिसरा और रक्त सैंपल सुरक्षित कर लिया है।
![]() |
| विज्ञापन |
स्वजन के विरोध पर पोस्टमार्टम दो डॉक्टर्स के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच कराया गया।
परिवार का आरोप
मृतक के भाई बादल सिंह ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट मैनेजर और बाउंसरों ने सूरज के साथ मारपीट की और हत्या कर उसे ऊपर से गिरा दिया। उन्होंने कहा कि सूरज अपने सामने खुद से गिर नहीं सकता था।
पुलिस की कार्रवाई
1- हत्या का मुकदमा दर्ज
2- तीन बाउंसरों से पूछताछ जारी
3- रेस्टोरेंट के DVR और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में
4- पूरी घटना को फुटेज की मदद से जोड़ा जा रहा है
एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने कहा—
“जांच जारी है। एक-एक फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम विवरणों और घटनाक्रम के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।”
थाने पर हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम जब स्वजन सूरज का शव लेकर सिगरा थाना पहुंचे, तो उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि “सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच हो रही है। तथ्य मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।” इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए शव को मणिकर्णिका घाट लेकर गया।



