वाराणसी में हाईवे पर स्टंटबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, हाथों पर एक जैसे टैटू
कैंट थाना पुलिस ने रविवार को हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनकी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल सीज़ कर दी। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से शहर में हर्ष व राहत की भावना दिखी है, क्योंकि हाल के दिनों में सड़क पर स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की घटनाएँ बढ़ गई थीं।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों की पहचान मयंक पुत्र रामसेवक, निवासी फुलवरिया तथा आकाश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पहलू का पुरा, थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी के रूप में हुई है।
वाराणसी में हाईवे पर स्टंटबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, हाथों पर एक जैसे टैटू@Uppolice @varanasipolice#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/hzxEhuzGLs
— The Varanasi News (@thevaranasinews) November 23, 2025
सबसे अहम बात यह है कि दोनों आरोपितों के एक जैसे विशेष डिज़ाइन वाले टैटू हाथों पर बने हुए मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि यह महज़ शौक नहीं, बल्कि एक गैंग या स्टंट ग्रुप की पहचान का हिस्सा भी हो सकता है। इसी कड़ी में पुलिस इन टैटू के आधार पर इनके अन्य साथियों की तलाश तेज कर रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
छानबीन में यह भी सामने आया है कि दोनों युवक रात और सुबह के समय हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते थे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे। पुलिस ने मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है, जिसके वीडियो और चैटिंग के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
कैंट पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शहर में स्टंटबाजी कर आमजन की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


