वाराणसी में यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए 16 लाख की ठगी, महिला ने दर्ज कराई FIR
वाराणसी में साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाते से करीब सोलह लाख रुपये की बड़ी ठगी कर ली। मैदागिन दारानगर नवापुरा निवासी अंजली सेठ ने बताया कि उनके बैंक खाते से ₹16,15,990 की रकम कई ऑनलाइन लेनदेन के जरिए स्थानांतरित कर ली गई, जबकि उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया था। घटना का पता चलते ही उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद खाते को फ्रीज कर दिया गया। पीड़िता ने बैंक स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे।
![]() |
| विज्ञापन |
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को साइबर क्राइम थाना में स्थानांतरित कर दिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच साइबर विशेषज्ञों की सहायता से की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों के अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज के जरिए बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें और संदिग्ध लेनदेन दिखने पर तत्काल बैंक और पुलिस को सूचित करें।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस का कहना है कि ठगी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और तकनीकी जांच के जरिए जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


