gnews वाराणसी में 22 लाख का साइबर फ्रॉड: सिगरा थाने में FIR, 24 कैरेट गेम के नाम पर हुआ धोखा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में 22 लाख का साइबर फ्रॉड: सिगरा थाने में FIR, 24 कैरेट गेम के नाम पर हुआ धोखा

सिगरा थाना क्षेत्र में 22 लाख रुपए के बड़े साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। आजमगढ़ के लालपुर निवासी और वाराणसी में व्यवसाय करने वाले सूर्यकांत साहू ने बुधवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 

विज्ञापन

पीड़ित इसके पहले साइबर क्राइम थाने और राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई न होने के बाद उन्होंने सिगरा थाने का रुख किया।


24 कैरेट गेम के नाम पर लगाया झांसा


सूर्यकांत ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से 24 कैरेट ऑनलाइन गेम खेलते थे और शुरुआती दौर में उन्हें कई बार पैसे भी मिले। इससे भरोसा बढ़ा और लालच में आकर उन्होंने धीरे-धीरे निवेश बढ़ाना शुरू कर दिया। एक साल के भीतर उन्होंने 22 लाख रुपए गेम में लगा दिए।

विज्ञापन

पीड़ित के अनुसार, मुनाफे का पैसा गेम के वॉलेट में दिखने लगा था। लेकिन जैसे ही उन्होंने इसे निकालने की कोशिश की, सिस्टम की ओर से और पैसे जमा करने का मैसेज आया। उन्हें शक हुआ तो पता चला कि यह पूरा प्लेटफॉर्म फर्जी है और कई लोग इसी तरह ठगे जा चुके हैं।


24 अक्टूबर को साइबर क्राइम में दी थी शिकायत


सूर्यकांत ने बताया कि उन्होंने 24 अक्टूबर को मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने और नेशनल पोर्टल पर की थी। लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सिगरा पुलिस से संपर्क किया और लिखित तहरीर दी।


धोखाधड़ी और IT एक्ट में केस दर्ज


सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर BNS की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66D में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जिन बैंक खातों में रकम भेजी गई है और 24 कैरेट गेम से जुड़े टेक्निकल लिंक की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया जाएगा।