gnews वाराणसी में नाविकों के दो गुट भिड़े, गंगा घाट पर जमकर मारपीट - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में नाविकों के दो गुट भिड़े, गंगा घाट पर जमकर मारपीट

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में नाविकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर उपजा विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि आपसी वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक पक्ष द्वारा सुनियोजित साजिश रची गई, जिसके तहत मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

विज्ञापन

बताया जा रहा है कि साजिश के तहत एक पक्ष को जानबूझकर उकसाया गया, ताकि विवाद बढ़े और मारपीट की स्थिति बने। इसी दौरान घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। 

वीडियो वायरल होते ही मामला और अधिक तूल पकड़ गया तथा दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।

विज्ञापन

नाविकों का आरोप है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और एक पक्ष को फंसाने के इरादे से मारपीट की साजिश रची गई। विवाद बढ़ने के बाद मौके पर मारपीट भी हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक पक्ष का आरोप है कि साजिश रचने वालों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है और पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे नाविकों में आक्रोश व्याप्त है और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

फिलहाल यह मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है और पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।