gnews बीएचयू के रुइया छात्रावास के छात्र की पिटाई, बिड़ला चौराहे पर जुटे सैकड़ों छात्र, पुलिस ने संभाला मोर्चा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बीएचयू के रुइया छात्रावास के छात्र की पिटाई, बिड़ला चौराहे पर जुटे सैकड़ों छात्र, पुलिस ने संभाला मोर्चा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में गुरुवार को छात्र गुटों के बीच मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। रुइया छात्रावास में रहने वाले छात्र पीयूष तिवारी की दोपहर में बिड़ला छात्रावास के कुछ छात्रों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र आक्रोशित होकर बिड़ला चौराहे पर एकत्र हो गए।

विज्ञापन

छात्रों के जुटने की सूचना पर लंका थाना इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया।

साथी छात्र की पिटाई से नाराज़ छात्र गमछा बांधकर विरोध जताते नजर आए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद छात्र रुइया छात्रावास वापस लौट गए, हालांकि कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

विज्ञापन

लंका थाना इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्र से तहरीर ली जा रही है और उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में परिसर और आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था कायम है।


घटना की सूचना मिलते ही बीएचयू कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और पीएसी की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।