वाराणसी में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव व मारपीट, बच्चा घायल
वाराणसी में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पथराव और मारपीट की घटना सामने आई। यह घटना 27 जनवरी 2026 को शाम करीब 7:30 बजे की है, जब सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस गिलट बाजार से चलकर भोजूवीर होते हुए अष्टभुजी माता मंदिर पोखरा की ओर जा रहा था।
![]() |
| विज्ञापन |
जुलूस जब राजस्थान स्वीट तिराहा से लगभग 50 मीटर आगे पहुंचा, तभी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
घटना में एक छोटे बच्चे को चोटें आई हैं। मामले को लेकर वादी पक्ष परमानंद सोनकर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालात सामान्य होने के बाद सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस को पुनः आगे बढ़ाया गया।
![]() |
| विज्ञापन |
घायल बच्चे को स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस प्रशासन के अनुसार प्रतिमा विसर्जन जुलूस सकुशल गंतव्य स्थल की ओर बढ़ रहा है और मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।


%20(2).jpg)