सर्किट हाउस में UGC पर बीजेपी विधायक अवधेश सिंह का बेतुका बयान, छात्रों के आंदोलन पर उठाए सवाल
वाराणसी में यूजीसी (UGC) के नए नियमों को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच बीजेपी विधायक अवधेश सिंह का बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। यह बयान उन्होंने आज पिंडरा महोत्सव के दौरान सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिया।
![]() |
| विज्ञापन |
प्रेस वार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पिंडरा से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने यूजीसी के नए नियमों को लेकर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हमें यूजीसी नियम के बारे में नहीं पता। आप ही लोग बता दीजिए कि यूजीसी का नियम क्या है।” उनके इस बयान के बाद छात्र संगठनों और शिक्षाविदों में नाराज़गी देखने को मिली।
छात्रों के धरना-प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए विधायक अवधेश सिंह ने कहा, “अगर पिंडरा के लोग धरने पर हैं तो कहिए कि हमसे मिलें। क्या हमसे पूछकर लोग धरने पर बैठे हैं?” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि यूजीसी का नियम लागू हो चुका है तो उसे दिखाया जाए।
सर्किट हाउस में UGC पर बीजेपी विधायक अवधेश सिंह का बेतुका बयान, छात्रों के आंदोलन पर उठाए सवाल#TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/tOFPFiGBBm
— The Varanasi News (@thevaranasinews) January 28, 2026
विधायक के इन बयानों को छात्रों के आंदोलन को हल्के में लेने और जिम्मेदारी से बचने के रूप में देखा जा रहा है। छात्र संगठनों का कहना है कि यूजीसी के नए नियम उच्च शिक्षा व्यवस्था, नियुक्तियों और छात्रों के भविष्य को सीधे प्रभावित करते हैं, इसलिए विरोध पूरी तरह जायज़ है।
![]() |
| विज्ञापन |
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद विधायक न तो यूजीसी नियमों की जानकारी रखते हैं और न ही छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से समझ रहे हैं। इस बयान के बाद वाराणसी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और विपक्षी दलों ने भी बीजेपी विधायक पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
फिलहाल यूजीसी नियमों को लेकर छात्रों का विरोध जारी है और सर्किट हाउस में दी गई इस प्रेस वार्ता के बाद विधायक अवधेश सिंह के बयान ने आंदोलन को और तेज कर दिया है।



