ड्राफ्ट मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियों को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संदर्भ में ड्राफ्ट मतदाता सूची में व्याप्त गंभीर विसंगतियों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाताओं के नाम दर्ज हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, वहीं कई मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों और राज्यों में दर्ज पाए गए हैं। इसके अलावा एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथों में दर्ज किए गए हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने के बावजूद कई मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से गायब हैं। अनेक बूथों पर मकान नंबर शून्य (0) या अधूरा दर्ज है। कई मतदाताओं के नाम सही हैं लेकिन फोटो किसी और की लगी हुई है, जिससे स्पष्ट होता है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर कोई वास्तविक कार्य नहीं हुआ है और पुरानी मतदाता सूची को ही संशोधित कर प्रकाशित कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव कार्यालय द्वारा नियुक्त ईआरओ (Electoral Registration Officer) मतदाता सूची से संबंधित कोई भी सूचना समाजवादी पार्टी महानगर को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 कितने भरे गए, इसकी भी कोई जानकारी पार्टी को नहीं दी जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समाजवादी पार्टी के अधिकृत बीएलए (Booth Level Agent) को भी कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिसका प्रतिनिधिमंडल ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मतदाता सूची में ऐसे नाम शामिल हैं जो वाराणसी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं, जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने ड्राफ्ट मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, महासचिव योगेंद्र यादव, महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रिबु श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा आरती यादव, ज़ाहिद नासिर, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रजत कुमार, अनिल साहू, विवेक जोसेफ, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी, विक्की सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

%20(2).jpg)
