न जनता दिखी, न भीड़— पिंडरा महोत्सव में खाली कुर्सियां बनी गवाह
पिंडरा विधायक अवधेश सिंह के हालिया यूजीसी (UGC) संबंधी बयान के बाद पिंडरा महोत्सव में उसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। महोत्सव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंच पर गायक गाना गाते नजर आ रहे हैं, लेकिन सामने दर्शकों के लिए लगाई गई कुर्सियां पूरी तरह खाली दिखाई दे रही हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंच, साउंड सिस्टम और कलाकार तो मौजूद हैं, लेकिन जनता नदारद है। खाली कुर्सियां इस बात की गवाही दे रही हैं कि आयोजन में लोगों की रुचि नहीं दिखी। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ट्वीट और शेयर करते हुए पिंडरा विधायक अवधेश सिंह पर तंज कसे हैं। कुछ लोगों ने इसे विधायक के हालिया बयानों के प्रति जनता की नाराजगी बताया, तो कुछ ने विकास के दावों को जमीनी हकीकत से जोड़कर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर महोत्सव के नाम पर सरकारी धन खर्च किए जाने को लेकर भी आलोचना की जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में दिए गए बयानों और कार्यशैली से जनता में असंतोष बढ़ा है, जिसका असर अब सार्वजनिक आयोजनों में भी नजर आने लगा है। पिंडरा महोत्सव में भीड़ न जुट पाना इसी नाराजगी का संकेत माना जा रहा है।
![]() |
| विज्ञापन |
फिलहाल इस पूरे मामले पर पिंडरा विधायक अवधेश सिंह या आयोजन समिति की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने पिंडरा की राजनीति में हलचल जरूर पैदा कर दी है।

%20(2)%20(1).jpg)

.jpg)