वाराणसी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, विद्यापीठ चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यापीठ चौकी के चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय दबोच लिया। इस कार्रवाई में उनके साथ मौजूद कारखास सिपाही गौरव कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
जानकारी के मुताबिक, चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा एक मुकदमे में नामजद युवक का नाम हटाने के एवज में पीड़ित से लगातार 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोप है कि दरोगा कई दिनों से पीड़ित पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। पीड़ित का कहना है कि यदि रिश्वत नहीं दी जाती तो उसका नाम चार्जशीट में डालकर गिरफ्तारी कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी।
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, विद्यापीठ चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार#TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/2Ulnmc2hnB
— The Varanasi News (@thevaranasinews) January 28, 2026
इससे परेशान होकर पीड़ित ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। जैसे ही तय स्थान पर आरोपी दरोगा ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
![]() |
| विज्ञापन |
कार्रवाई के दौरान दरोगा के साथ मौजूद कारखास सिपाही गौरव कुमार की भूमिका भी सामने आई, जिसके चलते उसे भी हिरासत में लिया गया। फिलहाल सिपाही गौरव कुमार को लालपुर पांडेयपुर थाने में रखा गया है।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।


%20(2).jpg)