गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दिखा तिरंगा श्रृंगार, राष्ट्रीय रंग में सराबोर हुआ बाबा का दरबार
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देशभक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। प्रातःकालीन मंगला आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा श्रृंगार किया गया, जिससे पूरा बाबा दरबार राष्ट्रीय रंगों में सराबोर हो गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा के श्रृंगार में केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूल-पत्तियों एवं विशेष श्रृंगार सामग्रियों का प्रयोग किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा को तिरंगे के कलेवर में सजाकर राष्ट्रीय पर्व के भावों को भव्य रूप से प्रस्तुत किया गया। जैसे ही मंगला आरती आरंभ हुई, मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “हर हर बम बम” के जयघोष से गूंज उठा।
इस विशेष श्रृंगार और आरती के दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। भक्तों ने बाबा के दरबार में देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। बाबा दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस पावन अवसर को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ में शिवलिंग का श्रृंगार राष्ट्रीय ध्वज के रंग के फूलों से किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
(सोर्स: PRO विश्वनाथ मंदिर) pic.twitter.com/S3aZdUdTH0
मंदिर प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारियां की थीं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ दर्शन व्यवस्था को भी सुचारू रखा गया, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्वक बाबा के दर्शन कर सकें। आरती के दौरान मंदिर परिसर में देशभक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
![]() |
| विज्ञापन |
गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित यह विशेष आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि राष्ट्रीय भावना और सामाजिक एकता को भी मजबूती देने वाला साबित हुआ। बाबा विश्वनाथ के दरबार में तिरंगे के रंगों ने यह संदेश दिया कि धर्म और देशभक्ति एक-दूसरे के पूरक हैं।

%20(1).jpg)
