सुप्रीम कोर्ट ने रोके UGC के नए नियम, तीन दिन का छात्र आंदोलन जश्न में बदला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लागू किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सामने आते ही वाराणसी में बीते तीन दिनों से चल रहा छात्र आंदोलन जश्न में बदल गया। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े छात्रों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी और मिठाइयां बांटी। छात्रों ने इस फैसले को अपनी एकजुटता और संघर्ष की जीत बताया।
![]() |
| विज्ञापन |
छात्रों का कहना है कि UGC के नए नियम शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के लिए घातक साबित हो सकते थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने समय रहते हस्तक्षेप कर छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया है।
इस पूरे मामले पर गुरुवार को निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने एटा में बयान देते हुए कहा कि “UGC के नए नियम सवर्ण समाज के लिए काला कानून हैं।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
![]() |
| विज्ञापन |
गौरतलब है कि UGC के नए नियमों के विरोध में देश के कई हिस्सों में छात्र आंदोलित थे। वाराणसी में भी छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद फिलहाल छात्रों को बड़ी राहत मिली है और आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।

%20(2).jpg)
