gnews वाराणसी में सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान

बीजेपी सांसद और चर्चित भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद मनोज तिवारी ने स्पष्ट किया कि उनका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि उनके नाम से एक फर्जी आईडी बनाई गई है, जिससे भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

विज्ञापन

मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी सभी आधिकारिक सोशल मीडिया आईडी ब्लू टिक के साथ सत्यापित हैं। उन्होंने बताया कि इस फर्जी आईडी को लेकर वह पहले ही 22 जनवरी को संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक उस फर्जी अकाउंट को ट्रेस न किए जाने पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं।

विज्ञापन

बीजेपी सांसद ने कहा, “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इतने दिनों बाद भी इस फर्जी आईडी को कैसे ट्रेस नहीं किया जा सका। यह साफ तौर पर मेरी छवि खराब करने की साजिश है।”

उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे कुछ विरोधी तत्व हो सकते हैं और इसमें विपक्ष की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस तरह की हरकतें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई जल्द सामने आएगी।

विज्ञापन

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया सुरक्षा और फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासन और साइबर एजेंसियों से इस पूरे मामले की गंभीर जांच की मांग की जा रही है।