gnews वाराणसी में शिक्षा विभाग का नया आदेश, कक्षा आठ तक स्कूलों का फिर बदला समय - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शिक्षा विभाग का नया आदेश, कक्षा आठ तक स्कूलों का फिर बदला समय

वाराणसी के विद्यालयों का समय परिवर्तन हो गया। अब कक्षाएं सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेंगे।

शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। इसके पूर्व भी एक बार समय परिवर्तन किया गया था। 

उस समय सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक का समय था। 

एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों में कक्षाएं सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेंगी।