वाराणसी में शराब पार्टी बनी मौत का सबब, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच ने मिलकर कर दी युवक की हत्या
लालपुर पांडेपुर इलाके की ओम नगर कॉलोनी फेज-2 में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पांच दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सभी आरोपी और मृतक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब मंगवाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में खूनी झगड़े में बदल गया।
![]() |
विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने शराब लाने से मना कर दिया, जिसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि पांचों युवकों ने उसे लात-घूंसों से तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक हमलावरों से जान की भीख मांगता रहा, उनके पैरों में गिरता रहा, लेकिन हमलावरों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया।
हत्या के बाद शव को गंगा में फेंकने की थी योजना
घटना के बाद हमलावर मृतक को गालियां देते रहे और इलाके के लोगों को धमकाते रहे। बाद में शव को एक स्विफ्ट कार में रखकर गंगा में फेंकने के लिए निकले, लेकिन पड़ोसियों ने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रास्ते में ही रोक लिया और पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों में एक हिस्ट्रीशीटर है, जबकि बाकी आरोपी गांजा और सट्टे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। मृतक युवक की पहचान भी एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे डीसीपी, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और कैंट थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है