वाराणसी से पकड़ा गया पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक, 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से था संपर्क में
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क का खुलासा होते ही पूरे देश में सनसनी फैल गई है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाराणसी से तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तुफैल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है।
600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में था तुफैल
यूपी एटीएस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, तुफैल पाकिस्तान के 600 से अधिक मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। जांच में खुलासा हुआ है कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के लोगों से जुड़ा हुआ था और कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था।
![]() |
विज्ञापन |
सूत्रों के अनुसार, तुफैल फेसबुक के माध्यम से फैसलाबाद, पाकिस्तान की रहने वाली नफीसा नामक महिला के संपर्क में आया था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है। यह कड़ी जांच एजेंसियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद का करीबी
जांच में यह भी सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के कट्टर नेता मौलाना शाद रिजवी का समर्थक है। वह शाद के भड़काऊ वीडियो और बयानों को व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा करता था।
तुफैल ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने जैसे कट्टरपंथी विचारों का प्रचार-प्रसार करता था।
भारत के प्रमुख स्थलों की जानकारी भेजी पाकिस्तान
तुफैल ने भारत के कई संवेदनशील और धार्मिक स्थलों की तस्वीरें और विवरण पाकिस्तान भेजे थे।
![]() |
विज्ञापन |
इनमें वाराणसी स्थित राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी मस्जिद, वाराणसी रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया दरगाह जैसे स्थान शामिल हैं। उसने ये जानकारियां व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से पाकिस्तानी नंबरों पर साझा की थीं।
पाकिस्तानी ग्रुप का लिंक अन्य लोगों को भी भेजा
तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक वाराणसी के कई अन्य लोगों को भी भेजा था, जिससे एटीएस को शक है कि वह लोगों को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ जारी, कई अहम खुलासों की उम्मीद
फिलहाल यूपी एटीएस तुफैल से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं। तुफैल की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।