gnews काशी दर्शन को आए हरियाणा के 2 युवकों की गंगा में डूबकर मौत: NDRF ने शवों को बाहर निकाला - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

काशी दर्शन को आए हरियाणा के 2 युवकों की गंगा में डूबकर मौत: NDRF ने शवों को बाहर निकाला

काशी में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को अस्सी घाट से नाव के जरिए गंगा पार कर स्नान करने गए हरियाणा के दो युवक डूब गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए।

गंगा में डूबे दो दोस्त, दो की जान बची प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से चार दोस्त काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। 

विज्ञापन

दर्शन से पहले वे अस्सी घाट पहुंचे और नाव के माध्यम से गंगा पार कर स्नान करने लगे। स्नान के दौरान दो युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

डूबने वाले युवकों की पहचान अनुराग (22 वर्ष) और एस. शर्मा (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक पढ़ाई कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल बचाव अभियान चलाया और कुछ घंटों बाद उनके शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित घटना के बाद युवकों को आनन-फानन में कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

विज्ञापन

गंगा स्नान में बरतें सावधानी जल पुलिस ने अपील की है कि गंगा स्नान के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर माइक के जरिए लगातार चेतावनी दी जाती है कि कोई भी गहरे पानी में न जाए। वर्तमान में जलस्तर कम होने की वजह से कुछ स्थानों पर पानी अचानक गहरा हो जाता है, जिससे डूबने की घटनाएं हो रही हैं।

सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश:

  1. बैरिकेडिंग के आगे न जाएं।
  2. गहरे पानी में स्नान न करें।
  3. जल पुलिस और प्रशासन की सलाह का पालन करें।
  4. बच्चों और बुजुर्गों को अकेले स्नान के लिए न छोड़ें।