वाराणसी में शादी की रस्म में हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दो महिलाएं घायल, अस्पताल में भर्ती
सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब समारोह से पहले की रस्मों के दौरान एक रिश्तेदार द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में दो महिलाएं गोली लगने से घायल हो गईं।
घटना रात करीब 11 बजे की है जब भात पहनाने की रस्म के दौरान रिश्तेदार छत पर जमा थे। इसी दौरान एक रिश्तेदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करनी शुरू की।
![]() |
विज्ञापन |
चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रिगर दबाने पर पहले फायर नहीं हुआ तो आरोपी ने नीचे लाकर पिस्टल देखने लगा, तभी अचानक गोली चल गई जो वहीं मौजूद 20 वर्षीय आयुषी मिश्रा और उनकी 70 वर्षीय दादी रीना पांडे के पैरों में जा लगी।
गोली लगते ही दोनों महिलाएं लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत हो गईं। समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पास के सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
![]() |
विज्ञापन |
घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी रिश्तेदार मौके से फरार हो गया। रीना पांडे ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनके पोते की शादी है और इसी सिलसिले में रिश्तेदार घर पर एकत्र हुए थे। रस्म के दौरान आरोपी ने अचानक फायरिंग कर दी जिससे ये हादसा हुआ।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।