gnews दिनदहाड़े वाराणसी के क्रिश्चियन कम्युनिटी कब्रिस्तान में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार... आरोपी परिवार का करीबी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दिनदहाड़े वाराणसी के क्रिश्चियन कम्युनिटी कब्रिस्तान में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार... आरोपी परिवार का करीबी

शहर के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है, जहां एक 40 वर्षीय शख्स ने अपने ही दोस्त की 4 साल की मासूम बेटी के साथ बलात्कार किया और उसे क्रिश्चियन कब्रिस्तान में छोड़कर फरार हो गया। 

विज्ञापन

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनका करीबी दोस्त था, जिसे बच्ची "बड़े पापा" कहकर बुलाती थी।  

कैसे हुई वारदात?

1- घटना शनिवार को तब हुई जब बच्ची घर पर अकेली थी। आरोपी, जो BLW क्षेत्र का रहने वाला है, उसके पिता के दोस्त के रूप में घर पहुंचा और बहाने बनाकर उसे मकबूल आलम रोड स्थित कब्रिस्तान ले गया।  

विज्ञापन

2- वहां उसने नन्ही बच्ची के साथ दरिंदगी की। 

3- जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढते हुए कब्रिस्तान पहुंचे, जहां उन्हें बच्ची रोती हुई मिली। 

पुलिस बोली- आरोपी की तलाश में दी जा रही दबिश 

एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त होने के चलते बेटी से भी घुला मिला था।

विज्ञापन

शनिवार को वह घर आया था लेकिन वहां पर बच्ची के अलावा कोई नहीं था। बच्ची को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। 

उसे बहाने से ले गया और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बच्ची की हालत इस समय ठीक है।

पुलिस पर उठे सवाल

यह घटना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुए गैंगरेप के बाद दूसरा ऐसा मामला है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।