बाबतपुर एयरपोर्ट पर कनाडाई यात्री ने दी बम की धमकी, विमान को रोका, यात्री गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जांच
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडिगो के विमान संख्या 6ई 499 में यात्रा कर रहे एक कनाडाई यात्री ने दावा किया कि उसके हैंड बैग में बम है और "तुम सब मरोगे।" इस बयान के बाद विमान में सवार 159 यात्रियों के बीच डर और घबराहट फैल गई।
![]() |
विज्ञापन |
विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था और वाराणसी से बैंगलोर जा रहा था। जैसे ही क्रू मेंबर्स को इस धमकी की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पायलट को सूचित किया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और विमान को उड़ान भरने से रोकने का आदेश दिया। इसके बाद विमान को रनवे से वापस लाया गया और उसे एयरपोर्ट के आइशोलेशन वे में खड़ा कर दिया गया।
सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने तुरंत स्थिति संभाली और विमान की गहन तलाशी ली। यात्रियों को पूरी रात एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में इंतजार करना पड़ा।
![]() |
विज्ञापन |
इस दौरान संदिग्ध यात्री से गहन पूछताछ की गई, लेकिन उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद रविवार सुबह 7:35 बजे विमान ने 158 यात्रियों के साथ उड़ान भरी।
कनाडाई यात्री निशांथ योहानाथन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। यात्री के पास से कनाडा का पासपोर्ट बरामद हुआ है। आईबी, एलआयू और अन्य खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं और यात्री से पूछताछ जारी है। फूलपुर एसएचओ ने बताया कि यात्री पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।