एस. राजलिंगम बने वाराणसी के 69वें मंडलायुक्त, कौशलराज शर्मा ने विदाई से पूर्व बाबा विश्वनाथ को किया एक लाख का दान
वाराणसी जिले में अब तक जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को वाराणसी मंडल के 69वें मंडलायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कमिश्नरी कार्यालय में नवनिर्मित कार्यालय परिसर का उद्घाटन भी किया।
![]() |
विज्ञापन |
नवमंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कार्यभार ग्रहण करते ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्यों की जानकारी ली। पदभार समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, अपर निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
काशी में सेवायात्रा की सुखद पूर्णता
साढ़े पांच वर्षों तक वाराणसी मंडलायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। अपने कार्यकाल के समापन पर उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
काशीवासियों के दिलों में अपनी सादगी, कर्मठता और प्रशासनिक कुशलता के लिए पहचान बना चुके कौशल राज शर्मा ने दर्शन-पूजन के निमित्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को एक लाख रुपये की धनराशि का चेक दान किया।
नई उम्मीद, नया अध्याय
एस. राजलिंगम के कमान संभालने के साथ ही वाराणसी मंडल में प्रशासनिक नेतृत्व का नया अध्याय शुरू हुआ है।
![]() |
विज्ञापन |
यह देखना दिलचस्प होगा कि श्री राजलिंगम अपने पूर्ववर्ती की योजनाओं को कैसे आगे बढ़ाते हैं और नए विकास की दिशा में वाराणसी मंडल को किस ऊँचाई तक ले जाते हैं।