सपा नेता हरीश मिश्रा गिरफ्तार, 7 CLA एक्ट में दर्ज था मामला – अखिलेश यादव ने फोन पर जताई चिंता
सपा नेता हरीश मिश्रा को सोमवार की शाम सिगरा पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया। शुक्रवार को माँ करणी के एक उपासक द्वारा उन पर हमला किया गया था, जिसके बाद आक्रोशित होकर सपा नेताओं ने थाने पहुंचकर सड़क जाम करने की कोशिश की थी।
![]() |
विज्ञापन |
इस मामले में पुलिस ने हरीश मिश्रा सहित चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 7 CLA सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
हमले में घायल हरीश मिश्रा शुक्रवार से ही कबीरचौरा अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे। सोमवार को सिगरा पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें डिस्चार्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर गई और फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
अखिलेश यादव ने फोन पर जाना हाल
जेल भेजे जाने से पहले सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरीश मिश्रा से फोन पर बात कर
उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी आक्रोश भी देखा गया।
जेल जाते समय बोले – परिवार की सुरक्षा अब प्रशासन की जिम्मेदारी
कोर्ट से जेल ले जाते समय हरीश मिश्रा ने जिला प्रशासन से अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा की मांग की।
![]() |
विज्ञापन |
उन्होंने कहा, “जो लोग मुझ पर हमला कर सकते हैं, वे मेरे परिवार पर भी हमला कर सकते हैं। अब मेरे परिजनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।”
लंगड़ाते हुए पहुंचे जेल, हाथ में बंधी थी पट्टी
जेल जाते समय हरीश मिश्रा के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और वह लंगड़ाते हुए चल रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कचहरी परिसर के बाहर मौजूद रहे और नारेबाजी करते नजर आए।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस ने इस मामले में हरीश मिश्रा के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक माहौल गर्म होता नजर आ रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।