gnews वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में दो की मौत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में दो की मौत

रविवार देर रात वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर स्थित गोला गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की जान चली गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात लगभग 12:30 बजे एक स्कॉर्पियो वाराणसी से आजमगढ़ की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान गोला गांव के कट पर एक बाइक सवार युवक अपने घर की ओर मुड़ रहा था। अचानक स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और खुद भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

विज्ञापन

भयंकर आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। स्कॉर्पियो चालक की पहचान चंदापुर निवासी 35 वर्षीय सुनील गुप्ता के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार की पहचान गोला निवासी 32 वर्षीय नीरज यादव के रूप में हुई है। 

विज्ञापन

बताया जा रहा है कि नीरज यादव अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था। हादसे की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।