gnews वाराणसी गैंगरेप केस में नया खुलासा: पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, पीएम मोदी की नाराज़गी के बाद एक्शन में प्रशासन - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी गैंगरेप केस में नया खुलासा: पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, पीएम मोदी की नाराज़गी के बाद एक्शन में प्रशासन

शहर को झकझोर देने वाले बहुचर्चित गैंगरेप केस में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि वह हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है और संक्रमण गंभीर अवस्था में है। डॉक्टरों के मुताबिक, लंबे समय तक नशे की हालत में रहने के कारण उसे जॉन्डिस (पीलिया) भी हो गया है। मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी बेहद कम पाए गए हैं।

विज्ञापन

पीड़िता इस समय पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला विंग में पुलिस सुरक्षा में भर्ती है। उसकी हालत को देखते हुए सोमवार को उसे किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

पीएम मोदी ने कमिश्नर से मांगी पूरी रिपोर्ट

इस मामले की गूंज अब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंच गई है। शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से इस वारदात की पूरी जानकारी मांगी। 

पीएम ने सख्त लहजे में कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद से जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

मेडिकल में हुआ खुलासा

छात्रा के मेडिकल के दौरान हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद गैंगरेप के आरोपी भी डर के साए में हैं, कि कहीं वे भी इस संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। 

विज्ञापन

इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बालों के सैंपल लिए गए थे। अब दूसरी बार पीड़िता के तीन नए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें ब्लड जांच के अलावा अन्य जांचें भी होंगी।

आरोपियों से मिलाया जाएगा DNA

पुलिस अब पीड़िता का DNA टेस्ट भी कराने जा रही है। 

उसके कपड़ों से मिले सैंपल को लैब में भेजा गया है, जिसे आरोपियों के सीमैन और बालों के साथ मिलाया जाएगा। इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट होगा कि घटना में कौन-कौन शामिल था।

मानसिक रूप से टूटी छात्रा, परिवार भी परेशान

वारदात के बाद से छात्रा बुरी तरह मेंटल ट्रॉमा में है। सुबह-शाम उसे ड्रग्स दिए जाते थे, जिससे उसकी मानसिक स्थिति और खराब हो गई। वह कभी अचानक रोने लगती है तो कभी बिल्कुल शांत हो जाती है। 

विज्ञापन

परिवार के अनुसार, वह किसी से बात भी नहीं कर रही है। डॉक्टरों ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए कुछ दवाएं लिखी हैं, जो दी जा रही हैं।

आरोपी बोले- अनमोल गुप्ता है मुख्य दोषी

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अनमोल गुप्ता को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार बताया है। वहीं, आरोपियों के परिजन अब कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।