वाराणसी में यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन: पीएम कार्यालय जाने से रोके गए कार्यकर्ता, तस्वीर पर पोती कालिख
शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
![]() |
विज्ञापन |
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के पीएमओ कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे। विशाल सिंह ने कार्यालय मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी कर उसी पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह नगरी धर्म और अध्यात्म की पहचान है, लेकिन यहां रोज़ाना बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है।"
![]() |
विज्ञापन |
सभा के बाद जैसे ही कार्यकर्ता पीएमओ कार्यालय की ओर बढ़े, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच करीब आधे घंटे तक तीखी झड़प और धक्का-मुक्की हुई। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए नजर आए।
पीएम की तस्वीर पर पोती कालिख
पीएमओ कार्यालय तक न पहुंच पाने से नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहीं सड़क किनारे लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर कालिख पोत दी। यह दृश्य तनाव को और बढ़ाने वाला था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
विशाल सिंह ने इस दौरान एडीसीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें वाराणसी समेत प्रदेश भर में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई।
कश्मीर हमले पर केंद्र सरकार पर हमला
प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा, "हम प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देने आए थे लेकिन हमें बलपूर्वक रोका गया। इससे नाराज होकर हमने सड़क पर धरना दिया।"
![]() |
विज्ञापन |
इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा, "जिस जगह पर दो हजार पर्यटक हैं, वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? यह देश के गृहमंत्री की नाकामी को उजागर करता है।"