एक हफ्ते में तीसरा शव: वाराणसी में लेबर मंडी के पास संदिग्ध हालात में मिला शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित रविंद्रपुरी लेन नंबर 14 के पास सोमवार सुबह एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक गुरुधाम चौराहे के पास स्थित लेबर सट्टी में मजदूरी करता था। थानाध्यक्ष भेलूपुर गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35-36 वर्ष है और वह आजमगढ़ का रहने वाला था।
![]() |
विज्ञापन |
उसे लोग 'विश्वकर्मा' के नाम से जानते थे। प्रथम दृष्टया अत्यधिक गर्मी से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखा जाएगा, उसके बाद पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक हफ्ते में तीन मजदूरों की मौत, बढ़ा सवाल
पिछले सप्ताह भी इसी क्षेत्र में लेबर मंडी से जुड़े दो अन्य मजदूरों के शव मिले थे। एक शव गुरुधाम चौराहे पर सड़क किनारे मिला था, जबकि दूसरे मजदूर की लाश कुछ ही दूरी पर मिली थी। दोनों ही मामलों में गर्मी के कारण मौत की आशंका जताई गई थी, हालांकि पहचान न हो पाने के चलते पुलिस को जांच में कठिनाई हो रही है।
गर्मी से जनजीवन बेहाल, पारा 42 डिग्री के करीब
वाराणसी में लगातार बढ़ रही गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को दिन भर तेज धूप और लू चली, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
![]() |
विज्ञापन |
रविवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।