वाराणसी में गाड़ी खड़ा करने को लेकर बवाल: पूर्व सभापति के पति समेत पांच पर FIR, हुआ पथराव
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित नागर कॉलोनी, रामकटोरा में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गाड़ी खड़ी करने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गाड़ी खड़ी करने का विरोध करने पर एक परिवार पर न केवल हमला किया गया, बल्कि उनके घर पर पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई।
क्या है पूरा मामला?
गोपाल चौधरी नामक व्यक्ति ने चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में विजय सेठ और विकास चौधरी उर्फ चीकू का पेइंग गेस्ट हाउस है—आदित्य पेइंग गेस्ट और नेताजी पेइंग गेस्ट हाउस। दोनों आपस में मित्र हैं और अक्सर अपने बाहरी दोस्तों के साथ मिलकर इन गेस्ट हाउस में शराब पार्टी करते हैं।
![]() |
विज्ञापन |
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह लोग आये दिन कॉलोनी में दबंगई दिखाते हैं। इनके दोस्त कई गाड़ियाँ लाकर कॉलोनी की संकरी गलियों में खड़ी कर देते हैं, जिससे रहवासियों को भारी दिक्कत होती है। जब कोई विरोध करता है, तो ये अपने 'ऊंचे राजनीतिक संबंधों' का हवाला देकर चुप करा देते हैं।
सोमवार की रात बेकसूर परिवार पर टूटा कहर
गोपाल चौधरी का कहना है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि जिस जगह वे रोजाना अपनी गाड़ी खड़ा करते हैं, वहां बाहरी व्यक्ति की गाड़ी पहले से खड़ी थी। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो विजय सेठ भड़क गया और विकास चौधरी, अजीत विश्वकर्मा, संजू लोहार, जानू विश्वकर्मा समेत कुछ अज्ञात लोगों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी।
![]() |
विज्ञापन |
गोपाल के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने उनके घर पर पथराव कर दिया और तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। जब शोर सुनकर गोपाल की पत्नी और बच्चे बाहर आए, तो उन्हें भी लात-घूंसों और पत्थरों से मारा गया।
थाने में भी दिखाया दबदबा
जब दोनों पक्ष चेतगंज थाने पहुंचे तो आरोप है कि विकास चौधरी ने वहां भी अपने लोगों को बुला लिया और दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करवा दिया। लेकिन घर लौटने के बाद भी उत्पातियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई शुरू
इस घटना के बाद गोपाल चौधरी ने चेतगंज थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी, जिसकी प्रतियां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को भी भेजी गईं।
इस संबंध में चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि "मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।"