वाराणसी में युवती से शादी का झांसा देकर 9.91 लाख की ठगी: iPhone भी बिकवाया, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
लंका थाना क्षेत्र में कैमूर, बिहार की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने धोखाधड़ी और धमकी के मामले में रोहतास, बिहार निवासी विशाल पाठक समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके बैंक खाते से 9.91 लाख रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
![]() |
विज्ञापन |
इस मामले में युवक की मां और बहन भी शामिल हैं, जिन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि बहन ने अलग से 17 हजार रुपये भी ले लिए जो अब लौटाने से इनकार कर रही है।
दिसंबर 2023 में हुई थी मुलाकात, प्यार में बदला रिश्ता
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 2024 से वाराणसी में रहकर पढ़ाई कर रही है। दिसंबर 2023 में उसकी पहचान विशाल पाठक से हुई जो रोहतास, बिहार का निवासी है। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। विशाल वाराणसी में उसके घर भी आने-जाने लगा और उसके परिजनों से भी मेलजोल बढ़ा लिया।
दस्तावेजों में जोड़ा अपना मोबाइल नंबर
युवती ने बताया कि जब उसका आधार और पैन कार्ड बना, तो विशाल ने उसमें अपना मोबाइल नंबर जुड़वा लिया। उसने यह कहकर भरोसा दिलाया कि "शादी के बाद तो तुम्हें मेरे ही पास रहना है", जिससे वह उसके झांसे में आ गई।
![]() |
विज्ञापन |
24 जुलाई 2024 को युवती ने एक बैंक खाता खुलवाया, जिसमें विशाल ने फिर से अपना नंबर दे दिया और खाते का पूरा नियंत्रण अपने पास रख लिया।
बैंक खाते से उड़ाए 9.91 लाख रुपये
युवती के मुताबिक, उसके खाते में उसकी मां के जरिए 9.91 लाख रुपये आए थे। विशाल ने धीरे-धीरे पूरा पैसा ट्रांसफर कर लिया। जब इस बात का पता चला और युवती ने पैसे लौटाने की बात कही तो विशाल ने टालमटोल किया और अब धमकी देने लगा है। युवती का यह भी कहना है कि इस दौरान उसने उसका iPhone भी बिकवा दिया जिसकी कीमत 80 हजार रुपये थी।
![]() |
विज्ञापन |
पीड़िता ने बताया कि विशाल की बहन ने भी उससे 17 हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन वह भी अब पैसे लौटाने से इनकार कर रही है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है।
मुकदमा दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर विशाल पाठक, केदारनाथ पाठक, अर्चना पाठक और एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2), 318(4), 352 और 351(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।