gnews वाराणसी के कोतवाली थाने में प्रेमी-प्रेमिका के विवाद के बीच महिला ने खा लिया जहर, मौके पर ही मौत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी के कोतवाली थाने में प्रेमी-प्रेमिका के विवाद के बीच महिला ने खा लिया जहर, मौके पर ही मौत

शहर के कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला उस थाना परिसर में हुआ, जहां डीसीपी कार्यालय भी स्थित है। महिला की पहचान पूजा यादव (निवासी गोहरांव, चौबेपुर) के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के एक मामले में उसे पुलिस ने महिला थाने बुलाया था, जहां शिकायतकर्ता युवती, प्रेमी युवक और खुद पूजा के बीच पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई। इसी दौरान विवाद के बाद पूजा ने जहर खा लिया।

पूजा को तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। महिला के साथ उसका डेढ़ साल का बेटा भी मौजूद था। पूजा के दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा चार साल का है।

एक ही युवक से प्रेम करती थीं दोनों महिलाएं

पूजा यादव के भाई गोलू यादव ने बताया कि बहन की शादी वर्ष 2020 में भगवानपुर निवासी युवक से हुई थी, जो फिलहाल नासिक में फल का कारोबार करता है। 

विज्ञापन

लेकिन दो साल पहले पूजा का अपने ही गांव के युवक रोशन यादव से प्रेम संबंध हो गया। इधर, वाराणसी के पियरी क्षेत्र की एक युवती का भी रोशन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब युवती को पूजा और रोशन के रिश्ते का पता चला, तो उसने आपत्ति जताई और कई बार फोन पर विवाद किया।

थाने में हुआ पंचायत, समझौते का दबाव

प्रेम प्रसंग को लेकर युवती ने तीन दिन पहले महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में पूजा को भी थाने बुलाया गया। शुक्रवार को कोतवाली थाने में दोनों महिलाओं के बीच पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई। इसमें रोशन यादव भी मौजूद था।

विज्ञापन

पूजा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूजा पर समझौते का दबाव बनाया और कहा कि यदि समझौता नहीं करती तो केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। यह सुनकर पूजा को सब कुछ एकतरफा लगा और वह टूट गई।

डीसीपी ऑफिस के सामने खा लिया जहर

पंचायत के बाद पूजा ने अचानक थाने परिसर में ही जहर खा लिया। डीसीपी कार्यालय के सामने पूजा को अचेत होकर गिरते देख पुलिसकर्मी दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया। मुंह से झाग निकलने की हालत में पूजा को मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन

घटना के बाद शिकायत करने वाली युवती थाने से चुपचाप भाग निकली। मौके पर पहुंचीं एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक पूरे मामले की जांच में जुट गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

प्रेमी हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस ने प्रेमी युवक रोशन यादव को हिरासत में ले लिया है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल खुद मौके पर पहुंचे और पूजा के परिजनों, रोशन यादव और शिकायतकर्ता युवती से बंद कमरे में पूछताछ की।

पूजा के भाई गोलू यादव ने बताया कि बहन खुद घर से जहर लेकर थाने गई थी।