धनतेरस पर गोल्ड की कीमतों ने बढ़ाई चिंता, पर ग्राहकों ने बनाए रखा “इंडिया ज्वेलर्स” पर भरोसा
धनतेरस और दीपावली के मौके पर जहां सोने के बढ़ते दामों ने आम खरीदारों की जेब पर असर डाला है, वहीं शहर के प्रतिष्ठित इंडिया ज्वेलर्स में ग्राहकों का रुझान इस बार भी बना हुआ है। कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित यह ज्वेलरी शोरूम 1995 से वाराणसी के विश्वसनीय और प्रसिद्ध ज्वेलर्स में गिना जाता है।
![]() |
विज्ञापन |
दुकान के स्वामी प्रेम प्रकाश दुबे ने बताया कि सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी के कारण इस बार मार्केट में खरीदारी का रुझान थोड़ा कम है, लेकिन इसके बावजूद पुराने ग्राहकों का भरोसा बरकरार है।
धनतेरस पर गोल्ड की कीमतों ने बढ़ाई चिंता, पर ग्राहकों ने बनाए रखा “इंडिया ज्वेलर्स” पर भरोसा #TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/K2upx3Kee7
— The Varanasi News (@thevaranasinews) October 18, 2025
उन्होंने कहा, “लोग धनतेरस पर शुभ मानकर भले ही कम मात्रा में खरीदारी करें, लेकिन सोना या चांदी लेना नहीं छोड़ते।”
![]() |
विज्ञापन |
इंडिया ज्वेलर्स अपनी अनूठी डिज़ाइन, डायमंड ज्वेलरी और रत्न (स्टोन) कलेक्शन के लिए पूरे बनारस में प्रसिद्ध है। यहां ग्राहकों को पारदर्शिता, शुद्धता और नवीन डिज़ाइनों की गारंटी के साथ बेहतरीन सेवा दी जाती है।
इस मौके पर प्रेम प्रकाश दुबे ने बनारसवासियों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मां लक्ष्मी सभी के घर सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं।”