डीएम वाराणसी का पीएचसी पिंडरा पर औचक निरीक्षण, बाहर की दवा लिखने पर दो डॉक्टर और फार्मासिस्ट निलंबित
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिंडरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत में उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं।
![]() |
विज्ञापन |
इस पर डीएम ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में हड़कंप मच गया।
मरीजों ने की बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से इलाज और दवाओं के बारे में जानकारी ली। कई मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से दवा न देकर बाहर से खरीदने के लिए कहा जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
जब डीएम ने इस संबंध में डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. अरविंद से सवाल किया, तो दोनों डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों को मौके पर ही निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।
फार्मासिस्ट भी सस्पेंड, मिली चेतावनी
डीएम ने फार्मासिस्ट अभिमन्यु से भी दवा वितरण की जानकारी मांगी, लेकिन उसने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस पर डीएम ने उसे भी तत्काल निलंबित करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी मरीज को बाहर की दवा लिखे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध दवाएं मरीजों को यहीं से मुहैया कराई जाएं।
साफ-सफाई और अनियमितता पर भी नाराजगी
निरीक्षण के दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, दवा वितरण में अनियमितता और स्टाफ की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाएं समय पर प्रदान हों।