आई-हॉस्पिटल में 7-साल की बच्ची की मौत, रेटिना सर्जरी के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप
महमूरगंज स्थित ASG आई हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्ची की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी बेटी की जान गई है। घटना की जानकारी पर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजनों ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
![]() |
विज्ञापन |
मृतका बच्ची का नाम अनाया बताया गया है, जो महमूरगंज क्षेत्र की रहने वाली थी। परिजनों के मुताबिक, अनाया की आंख में कुछ दिनों से दिक्कत थी — उसे दर्द और धुंधला दिखाई देता था। इस पर परिवारजन उसे ASG आई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रेटिना में समस्या है और सर्जरी की जरूरत है। इसके बाद उसे Matcare Maternity and Child Care Hospital, महमूरगंज में रेफर कर दिया गया, जहां सर्जरी की गई।
![]() |
विज्ञापन |
सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति सामान्य बताई थी। परिजनों का कहना है कि “डॉक्टर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, बच्ची रिकवर कर रही है।” लेकिन 15 और 16 अक्टूबर की दरमियानी रात अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
बच्ची के पिता रिजवान ने बताया, “डॉक्टरों ने पहले कोई जानकारी नहीं दी। बाद में बताया गया कि अनाया की मौत कार्डियोरेस्पिरेटरी फेल्योर से हुई है। लेकिन सर्जरी के कुछ ही घंटे में मौत होना गंभीर सवाल खड़ा करता है।”
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने कहा कि यह साफ-साफ मेडिकल नेग्लिजेंस का मामला है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया, “परिजनों ने तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में लापरवाही पाई गई तो संबंधित डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”