gnews वाराणसी पहुंचे कांतारा चैप्टर 1 के निर्देशक ऋषभ शेट्टी, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी पहुंचे कांतारा चैप्टर 1 के निर्देशक ऋषभ शेट्टी, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही ‘कांतारा चैप्टर 1’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच, फिल्म के निर्देशक और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी शुक्रवार को अपनी फिल्म की सफलता के लिए बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे। इससे पहले उन्होंने गंगा आरती में पूजन-अर्चन किया और मां गंगा से आशीर्वाद लिया।

विज्ञापन

धर्म की नगरी में फिल्म का प्रमोशन

ऋषभ शेट्टी ने बताया कि वाराणसी का यह दौरा केवल आशीर्वाद लेने के लिए नहीं बल्कि फिल्म के आध्यात्मिक पहलुओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भी था। उन्होंने कहा, “‘कांतारा चैप्टर 1’ की आत्मा आस्था, संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी है। ऐसे में वाराणसी जैसे धार्मिक शहर में प्रमोशन करना अपने आप में बेहद खास है।”

काशी में मिली अलग ऊर्जा

ऋषभ शेट्टी ने कहा, “काशी महादेव काशी धर्म और अध्यात्म का केंद्र है। 

इस नगरी में आकर मन को शांति और नई ऊर्जा मिली है। गंगा आरती में शामिल होना और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना मेरे लिए एक दिव्य अनुभव रहा।”

कांतारा चैप्टर 1’ की वैश्विक सफलता

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के दो सप्ताह के भीतर 717.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ऋषभ शेट्टी ने जताया आभार

फिल्म की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, “यह एक आशीर्वाद है। मैं कर्नाटक से लेकर केरल तक, हैदराबाद से लेकर मुंबई तक उन सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस सफलता को संभव बनाया। यह साबित करता है कि हमारी क्षेत्रीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल सकती हैं।”

विज्ञापन

उन्होंने आगे कहा, “कांतारा की सफलता ने संस्कृति और लोककथाओं से जुड़ी और कहानियों के लिए रास्ते खोल दिए हैं। जब लोग ‘कांतारा’ को एक अद्भुत दृश्य कहते हैं तो यह हमें याद दिलाता है कि हमारी पारंपरिक कहानियां कितनी शक्तिशाली हैं।”

10वीं शताब्दी पर आधारित कहानी

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी 10वीं शताब्दी के आस-पास की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में भारतीय लोककथाओं, धर्म और संस्कृति का गहरा मेल देखने को मिलता है।

कांतारा यूनिवर्स’ अभी खत्म नहीं

ऋषभ शेट्टी ने कहा कि ‘कांतारा यूनिवर्स’ की यात्रा अभी जारी रहेगी। उन्होंने संकेत दिया कि इस लोकविश्व की और भी कहानियां आगे आने वाले समय में सामने लाई जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘जय हनुमान’ की भी घोषणा की, जिसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू होने की संभावना है।