gnews भोजपुरी गायक पवन सिंह को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में मिली अग्रिम जमानत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

भोजपुरी गायक पवन सिंह को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में मिली अग्रिम जमानत

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह को वाराणसी की अदालत से बड़ी राहत मिली है। अपर सत्र न्यायाधीश देवकांत शुक्ला ने उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें राहत देते हुए अगली तारीख पर तलब किया है।

विज्ञापन

यह मामला थाना कैंट, वाराणसी में दर्ज एक गंभीर आपराधिक प्रकरण से जुड़ा है। इसमें पवन सिंह पर धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी के आरोप लगाए गए थे।


अदालत में क्या हुआ


कोर्ट में पवन सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मंगलेश कुमार दुबे, अमन कुमार त्रिपाठी और रामानंद पांडेय ने पक्ष रखा। उन्होंने पूरा मामला आपसी विवाद बताते हुए कहा कि अभिनेता की छवि खराब करने की साजिश रची गई है और उनका मूल विषय से कोई लेना-देना नहीं है। इस दलील पर न्यायाधीश ने पवन सिंह को अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया।

विज्ञापन

वहीं, विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि वादी ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह और अन्य आरोपियों ने फिल्म "बॉस" में निवेश के नाम पर रुपये हड़प लिए।


मामला क्या है


वादी विशाल सिंह, जो नदेसर में होटल और ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बताया कि 2017 में उनकी मुलाकात महाराष्ट्र निवासी प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय से हुई। उन्होंने फिल्म निर्माण में निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह से मुलाकात कराई।


2018 में वादी ने ₹32.60 लाख की राशि श्रेयस फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा की। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद न तो निवेश की रकम वापस मिली और न ही मुनाफे का हिस्सा। आरोप है कि पैसे मांगने पर पवन सिंह ने धमकी दी और संपर्क तोड़ लिया।


वादी की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना कैंट में धारा 420, 406, 467, 468 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


‘बॉस’ फिल्म के फर्जी एग्रीमेंट का आरोप


विशाल सिंह का आरोप है कि प्रेमशंकर राय दंपत्ति ने उन्हें फिल्म निर्माण के नाम पर ठगा और पवन सिंह ने भी फर्जी समझौते में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से सब्सिडी दिलाने और 50% मुनाफा देने का झूठा वादा किया गया था।


11.7 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह


नामांकन शपथपत्र के अनुसार, पवन सिंह के पास ₹11.70 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास चार लग्जरी कारें और एक स्कूटी, मुंबई और लखनऊ में 5 करोड़ मूल्य के फ्लैट, तथा पटना और आरा  में 1 करोड़ की जमीन है।