बीएचयू अस्पताल में छात्र से बाउंसर ने की मारपीट, वीडियो वायरल; छात्रों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में मंगलवार को एक छात्र के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। गैस्ट्रो विभाग के बाहर हुए इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया।
![]() |
| विज्ञापन |
जानकारी के अनुसार अभय कुमार, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एमए के छात्र हैं, अपने भाई के उपचार हेतु गैस्ट्रो ओपीडी पहुंचे थे। इसी दौरान गेट पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड से उनकी कहासुनी हो गई।
बीएचयू अस्पताल में छात्र से बाउंसर ने की मारपीट, वीडियो वायरल; छात्रों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम@Uppolice @varanasipolice#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/f26VN8j3kH
— The Varanasi News (@thevaranasinews) November 11, 2025
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर गार्ड ने अभय के साथ पहले अभद्रता की और उसके बाद उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अन्य सुरक्षा कर्मियों ने भी छात्र के साथ मारपीट की, जिसमें उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि गार्ड ने अभय के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। छात्रों ने अस्पताल प्रशासन से दोषी गार्ड को तत्काल निलंबित करने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध के दौरान छात्रों ने कहा कि अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। लंका थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


