Breaking: राजकोट की ओर ले जाए जा रहे थे 15 बच्चे, कैंट स्टेशन पर तीन संदिग्ध हिरासत में
कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई है। ट्रेन से 15 बच्चों को बरामद करते हुए आरपीएफ ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि ये तीनों बच्चे अलग-अलग समूहों में राजकोट ले जाए जा रहे थे।
![]() |
| विज्ञापन |
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए तीनों लोगों में गाजीपुर के दिलदार नगर की रहने वाली एक युवती भी शामिल है, जो अकेले 10 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसके अलावा बक्सर के एक युवक के पास 1 बच्चा और असम निवासी एक युवक के पास 4 बच्चे मिले हैं। तीनों संदिग्धों से आरपीएफ मौके पर ही पूछताछ कर रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी कैंट स्टेशन पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। संदेह है कि यह मामला बाल तस्करी अथवा बच्चों को श्रमिक के रूप में भेजने से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।


