काशी में हाई अलर्ट: दिल्ली धमाका के बाद पुलिस सतर्क, रेलवे स्टेशनों से लेकर मुख्य चौराहों तक बढ़ी निगरानी
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद वाराणसी में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
घटना के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर अस्सी, गोदौलिया, लंका और सिगरा तक पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
कैंट स्टेशन पर सख्त निगरानी
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में देर शाम विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों, संदिग्ध लोगों और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की तलाशी ली गई।
सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरों पर लगातार निगरानी रखने, अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने और बिना पहचान दस्तावेज वाले लोगों को रोकते हुए पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में कार में हुआ धमाका
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में यह जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना में अब तक 11 लोगों की मौत और 7 से अधिक लोग घायल होने की पुष्टि हुई है। धमाके के तुरंत बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, “मैं पास के गुरुद्वारे में था, अचानक जोरदार धमाका हुआ। बाहर आया तो चारों तरफ धुआं और जलते वाहन दिखे।”
![]() |
| विज्ञापन |
एक अन्य स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया, “घर की बालकनी से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। नीचे आकर देखा तो कार पूरी तरह धधक रही थी।”
भीड़भाड़ वाला क्षेत्र
लाल किला और इसका आसपास का इलाका दिल्ली का अत्यंत व्यस्त और घना क्षेत्र है, जहां रोज लाखों लोग आवाजाही करते हैं। इसी वजह से घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत शहर में हाई अलर्ट जारी कर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
वाराणसी में बढ़ी चौकसी
दिल्ली की घटना को देखते हुए वाराणसी में भीड़भाड़ वाले घाटों, काशी विश्वनाथ धाम, कैंट, मंडुआडीह स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, मॉल और होटलों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।



