gnews विद्यापीठ में छात्र की हत्या का प्रयास करने वाला आलोक गिरफ्तार, जेएचवी मॉल डबल मर्डर केस का भी आरोपी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

विद्यापीठ में छात्र की हत्या का प्रयास करने वाला आलोक गिरफ्तार, जेएचवी मॉल डबल मर्डर केस का भी आरोपी

वाराणसी में अपराध पर नकेल कसते हुए सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा और उनकी टीम ने काशी विद्यापीठ में छात्र की हत्या का प्रयास करने वाले शातिर बदमाश आलोक उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, आलोक उपाध्याय पर हाल ही में काशी विद्यापीठ के एक छात्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

जेएचवी मॉल डबल मर्डर केस के आरोपी आलोक उपाध्याय की 2018 की फाइल फोटो

गौरतलब है कि आलोक उपाध्याय कोई साधारण अपराधी नहीं है। वह 31 अक्टूबर 2018 को कैंट थाना क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में हुए डबल मर्डर केस में भी आरोपी रह चुका है, जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस पुराने और गंभीर मामले के कारण वह पुलिस की नजर में पहले से ही वांछित था।

विज्ञापन

सिगरा पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।