काशी विद्यापीठ में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट, हवा में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना विद्यापीठ पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई।
![]() |
| विज्ञापन |
घटना के दौरान एक युवक द्वारा हवा में पिस्टल लहराने का आरोप भी सामने आया है।
काशी विद्यापीठ में दो छात्रों के बीच मारपीट, हवा में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल@Uppolice @varanasipo#TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/bCx86yJa7k
— The Varanasi News (@thevaranasinews) December 9, 2025
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे छात्रों में दहशत और कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस ने मौके से कई छात्रों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्र संगठन एक-दूसरे पर माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।
विद्यापीठ प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पिस्टल लहराने वाले युवक की पहचान की कोशिश में जुटी है।


.jpg)