वाराणसी में युवक ने पत्नी की बेवफाई और प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, 7 मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में रहने वाले 28 वर्षीय राहुल मिश्रा ने अपनी पत्नी की बेवफाई और लगातार हो रही प्रताड़ना से टूटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
![]() |
| विज्ञापन |
मरने से पहले राहुल ने करीब 7 मिनट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी संध्या सिंह और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मृतक के परिवार की तहरीर पर संध्या सिंह व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लव मैरिज के बाद भी पत्नी का दूसरे युवक से रिश्ता, टूटता गया राहुल का संसार
परिजनों के मुताबिक राहुल और संध्या का प्रेम विवाह था। राहुल की बहन प्रियंका ने बताया कि जब परिवार ने राहुल की शादी कहीं और तय कर दी, तो नाबालिग संध्या ने राहुल से शादी के लिए अपना हाथ काट लेने जैसी घटना कर दी। इसके बाद दोनों परिवार राज़ी हुए और संध्या के बालिग होते ही मंदिर में उनकी शादी करा दी गई।
![]() |
| विज्ञापन |
कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए, लेकिन बेटे के जन्म ने राहुल के जीवन में खुशियां वापस ला दीं। राहुल अपने बेटे से बेहद प्यार करता था और उसी के लिए अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करता रहा।
पत्नी के मोबाइल से खुला राज़, शुभम ‘डेंजर’ से चल रहा था संबंध
परिजनों ने बताया कि संध्या का किसी युवक शुभम डेंजर से प्रेम संबंध था, जिसका पता राहुल को उसके मोबाइल से चला। इस सच्चाई के सामने आने के बाद भी राहुल ने घर और अपने बेटे के लिए पत्नी को अपनाने की पूरी कोशिश की। संध्या कुछ समय से मायके में रह रही थी और राहुल बार-बार उसे वापस लाने की कोशिश करता रहा।
ससुराल वालों ने भी नहीं दिया साथ, दो दिन पहले हुई बेइज्जती ने तोड़ा हौसला
परिवार वालों का कहना है कि दो दिन पहले राहुल अपनी पत्नी को मनाने मायके गया, लेकिन संध्या ने वापस आने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, सास-ससुर ने भी राहुल को अपमानित किया और समझौते की जगह विवाद को और बढ़ाया।
ससुराल की बेइज्जती, समाज में फैलती पत्नी की बेवफाई की चर्चा और टूटते रिश्ते ने राहुल को अंदर से बुरी तरह तोड़ दिया।
वीडियो में राहुल का दर्द—"हमेशा लड़के गलत नहीं होते…"
अपनी मौत से कुछ घंटे पहले बनाए गए वायरल वीडियो में राहुल ने अपनी पूरी दास्तां बताई। उसने कहा कि समाज हमेशा लड़कों को गलत ठहराता है, जबकि उसकी कहानी इसके उलट है। राहुल ने बताया कि वह सबकुछ जानते हुए भी रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे बार-बार ठुकराया गया।
कमरे में फंदा लगाकर दी जान, समाज को झकझोर गई घटना
वीडियो पोस्ट करने के बाद राहुल घर लौटा और अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की शिकायत पर संध्या सिंह, उसके माता-पिता और अन्य परिजनों पर IPC की धारा 306 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
समाज के सामने खड़े किए कई सवाल
राहुल की मौत ने एक बार फिर समाज में पुरुषों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव, सामाजिक शर्मिंदगी और रिश्तों में छिपे दर्द पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राहुल का वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।


.jpg)