gnews BHU में देर रात बवाल: छात्रों–सुरक्षाकर्मियों के पथराव में दो ज्ञात, सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

BHU में देर रात बवाल: छात्रों–सुरक्षाकर्मियों के पथराव में दो ज्ञात, सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार की देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए तनावपूर्ण विवाद ने पथराव का रूप ले लिया। घटना के बाद विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

विज्ञापन

वहीं पुलिस ने दो ज्ञात और सैकड़ों अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, देर रात राजा राम छात्रावास के पास एक वाहन ने कथित रूप से एक छात्रा को टक्कर मार दी। 

इस घटना की शिकायत लेकर छात्र जब सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचे तो वहां कहासुनी हो गई। 

विज्ञापन

मामला बढ़ता गया और देखते ही देखते छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के पास पथराव शुरू कर दिया।

भारी पथराव, कई चीजें क्षतिग्रस्त

पथराव इतना तीव्र था कि गमले, वाहन और कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर मौजूद कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जानकारी मिलते ही लंका पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर दो ज्ञात और सैकड़ों अज्ञात छात्रों के खिलाफ पथराव और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी अलग से कोई तहरीर नहीं दी है।