gnews वाराणसी में 9 वर्षीय मासूम से पड़ोसी हकीम ने किया दुष्कर्म; भीड़ ने दबोचकर किया पुलिस के हवाले - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में 9 वर्षीय मासूम से पड़ोसी हकीम ने किया दुष्कर्म; भीड़ ने दबोचकर किया पुलिस के हवाले

शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरतीरथ स्थित दुल्लीगढ़ही इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 

विज्ञापन

पड़ोस में रहने वाले 65 वर्षीय हकीम महमूद अली (महमूद खां) ने रात में सो रही 9 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात और आरोपी की गिरफ्तारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात दलित समुदाय की यह बच्ची अपने घर के बरामदे में सो रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अंदर थे। भोर के समय कटेहर इलाके का निवासी महमूद अली (65) बच्ची को किसी बहाने से जगाकर अपने साथ ले गया। अपने घर में ले जाकर आरोपी ने बच्ची को कमरे में बंद कर दिया, धमकाया और उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान उसने बच्ची को पीटा भी, जिससे वह लहूलुहान हो गई।

विज्ञापन

कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को गायब पाया तो उसकी तलाश शुरू हुई। इसी दौरान, मौका मिलते ही बच्ची बदहवास हालत में आरोपी के घर से भागकर बाहर आ गई और परिजनों को आपबीती बताई। बच्ची को महमूद खां के घर से निकलते देख पड़ोसियों और परिजनों को शक हुआ। भीड़ जुटती देखकर महमूद अली भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महमूद अली को भीड़ के कब्जे से लिया। पुलिस ने बच्ची की बड़ी बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी महमूद के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज

पुलिस ने पीड़िता को तत्काल मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेजा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराने के साथ ही उसका मौखिक और वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज किया जाएगा। बच्ची के परिवार में कुछ दिन पहले उसकी मां का निधन हो गया था और वह अपने पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहती है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।